Jan Samarth Loan Yojana :- भारत सरकार द्वारा जन समर्थन लोन योजना शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से नागरिकों को आसान और सुलभ तरीके से विभिन्न प्रकार के लोन प्रदान करना है। यह योजना आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत शुरू की गई है और इसके अलावा देश के आर्थिक ढांचे को मजबूत करना, छोटे उद्यमों को बढ़ावा देना और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।
जो नागरिकों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत लोन की सुविधा प्रदान करता है।यह योजना मुख्य रूप से चार श्रेणियों में लोन प्रदान करती है।इस आर्टिकल में हम आपको Jan Samarth Loan Yojana से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करने वाले हैं तो आप इस आर्टिकल को अंतिम तक अवश्य पढ़ें।
Jan Samarth Loan Yojana क्या हैं?
जन समर्थ लोन योजना” एक डिजिटल वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म है, जिसे 6 जून 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया था। यह पोर्टल केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न लोन योजनाओं को एकीकृत करता है। नागरिक इस पोर्टल के माध्यम से अपनी जरूरत के अनुसार सही योजना का चयन कर सकते हैं और डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत चार प्रमुख श्रेणियों में लोन प्रदान किए जाते हैं जिसमें शिक्षा लोन ,आवास लोन,व्यवसाय लोन ,कृषि लोन शामिल हैं।
जिस पर आप घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आप घर बैठे इस पोर्टल के माध्यम से जान सकते हैं कि आपको कितना लोन मिलेगा, लोन पर कितना ब्याज लगेगा? इस पोर्टल पर आप जान सकते हैं कि आपका लोन कब तक पास होगा और आप अपनी एलिजिबिलिटी भी चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आपको इस पोर्टल पर लोन की सब्सिडी भी चेक कर सकते हैं।
जन समर्थ लोन योजना का मुख्य उद्देश्य ( Objective)
जन समर्थ लोन योजना का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और सरकार की विभिन्न लोन योजनाओं को एक मंच पर लाना है। इसके माध्यम से नागरिकों को लोन प्राप्त करने में आने वाली समस्याओं को दूर किया गया है।
जन समर्थन लोन योजना के तहत मिलने वाले लोन
1.कृषि ऋण (Agriculture Loan):
०किसान क्रेडिट कार्ड
० कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर लोन
०ई-किसान उपज निधि
2.शिक्षा ऋण (Education Loan):
०उच्च शिक्षा लोन
०कौशल विकास लोन
3.व्यवसाय ऋण (Business Loan):
०सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए लोन
०उद्यमियों के लिए वित्तीय सहायता
4.आजीविका ऋण (Livelihood Loan):
०महिलाओं और युवाओं के लिए स्वरोजगार लोन
5.नवीकरणीय ऊर्जा ऋण (Renewable Energy Loan):
०सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए वित्तीय मदद
०स्वच्छ ऊर्जा से जुड़ी योजनाएँ
जन समर्थन लोन योजना लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज ( Important Documents)
० आधार कार्ड
० पैन कार्ड
० पासपोर्ट साइज फोटो
० निवास प्रमाण पत्र
० स्थाई पता
० इनकम टैक्स रिटर्न फाइल
० 3 सालों की कम से कम बैलेंस शीट यदि।
जन समर्थन लोन योजना के लिए आवेदन कैसे करें? ( Apply Online)
० सबसे पहले आप इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएंगे।
० इसके होम पेज पर आपको पांच कैटेगरी दिखाई देंगी। जिस भी कैटेगरी में आपको लोन लेना है उसी केटेगरी का आपको चयन कर लेना है।
० अब उसे कैटेगरी में अलग-अलग स्कीम दिखाई देगी जिस स्कीम के अंतर्गत आप लोन लेना चाहते हैं उस स्कीम का चयन करना है।
० अब आपके सामने पात्रता चेक करने का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करके पात्रता चेक चेक कर लेनी है।
० अब आपसे पूछी गई सभी जानकारी भर देंगे और पात्रता की गणना के आप्शन पर क्लिक करेंगे।
० अब आपके सामने आपका लोन रिजल्ट आ जाएगा कि आपको कितना लोन मिल सकता है कितनी आपकी ईएमआई बनेगी कितनी आपको सब्सिडी मिलेगी।
० जिसके बाद अप्लाई करने के लिए रजिस्टर वाले ऑप्शन क्लिक करना है ।
० अब आपसे पूछी गई जानकारी आपको इसमें भरनी है और साथ ही अपने डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने हैं।
० अब इस फॉर्म को सबमिट कर देंगे जिसके बाद आपके सामने आपके फॉर्म का प्रिंट आ जाएगा।
० इस फॉर्म को लेकर आप अपने नजदीकी किसी भी बैंक में जाकर लोन निकलवा सकते हैं। जिसके बाद आगे का सारा प्रोसेस बैंक द्वारा किया जाता है।
More Yojana Updates | Click Here |