Odisha LTR Teacher Recruitment 2025:- अगर आप भी शिक्षक की नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि हाल ही में ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने एलटीआर के 7 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म 6 जनवरी 2025 से शुरू हो चुके हैं जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2025 तक रखी गई है।
जारी की गई अधिसूचना के अनुसार योग्यता रखने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। इस लेख में हम Odisha LTR Teacher Recruitment 2025 से संबंधित जैसे अधिसूचना, परीक्षा तिथियां, चयन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, शुल्क आदि से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करने वाले हैं । उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन जरुर देखे।
Odisha Teacher Recruitment 2025 – Overview
Organization: | Odisha Staff Selection Commission (OSSC) |
Post Name: | Leave Training Reserve (LTR) |
Total Vacancies: | 6025 |
Apply Start Date: | 06 January 2025 |
Last Date: | 08 February 2025 |
Category: | Govt Job |
Official Website: | ossc.gov.in |
Odisha LTR Teacher Recruitment 2025 Important Date’s
ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) की तरफ से लीव ट्रेनिंग रिजर्व शिक्षक (LTR) के इन सभी पदों पर आवेदन प्रक्रिया 06 जनवरी 2025 से शुरू चुके हैं, जबकि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 05 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है। और इच्छुक अभ्यर्थी 05 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन के माध्यम से अपने आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
Odisha LTR Teacher Recruitment 2025 Post Details
*टीजीटी आर्ट्स ( संशोधित ) – 1984 (महिला- 655) 1488 (महिला- 491)
टीजीटी ओडिया (नया) – 496 (महिला- 164)
*टीजीटी विज्ञान-पीसीएम – 1020 (महिला- 337)
*टीजीटी विज्ञान-सीबीजेड – 880 (महिला- 290)
*शास्त्रीय (संस्कृत) शिक्षक – 729 (महिला- 241)
*हिंदी अध्यापक – 711 (महिला- 235)
*तेलुगु शिक्षक – 14 (महिला- 04)
*उर्दू शिक्षक – 06 (महिला- 01)
*शारीरिक शिक्षा शिक्षक (पीईटी) – 681 (महिला- 225)
Odisha LTR Teacher Recruitment 2025 Application Fees
लीव ट्रेनिंग रिजर्व शिक्षक के पद पर आवेदन करने वाले किसी भी वर्ग श्रेणी के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा यानी कि प्रत्येक वर्ग श्रेणी के उम्मीदवार इन पदों पर बिना आवेदन शुल्क के नि:शुल्क तरीके से अपना आवेदन कर सकते हैं।
Odisha LTR Teacher Recruitment 2025 Education Qualification
TGT (Arts):- उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Arts में डिग्री के साथ साथ प्रासंगिक Teacher Training Qualification भी होनी चाहिए।
- TGT (Science – PCM & CBZ):- उम्मीदवारों के पास Science में डिग्री के साथ उपयुक्त शिक्षक योग्यता होनी चाहिए।
- Hindi, Sanskrit, Urdu, Telugu Teachers:- रिलेवेंट भाषा में डिग्री या समकक्ष योग्यता के साथ साथ Teacher Training Certificate होनी चाहिए।
- Physical Education Teachers:- उम्मीदवारों के पास Physical Education में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।
उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
LTR Teacher Recruitment 2025 Monthly Salary
इन पदों पर उम्मीदवार के चयन के बाद शारीरिक शिक्षा शिक्षक को रु. 29200/- वेतन लेवल-8 और अन्य शिक्षक पदों के लिए 35000/- यानी लेवल-9 के हिसाब से वेतन दिया जाएगा. वहीं नौकरी का स्थान ओडिशा होगा।
Odisha Teacher Recruitment 2025 Selection Process
० प्रारंभिक परीक्षा: वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न।
० मुख्य लिखित परीक्षा: प्रारंभिक परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर।
० दस्तावेज सत्यापन: आयु, योग्यता और जाति (यदि लागू हो) जैसे दस्तावेजों का सत्यापन।
How to Apply OSSC LTR Teacher Recruitment 2025 ?
० सबसे पहले आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
० इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर इस पेज इंर्पोटेंट लिंक एरिया में जाना होगा। www.ossc.gov.in
० अब आपको अप्लाई ऑनलाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
० इसके बाद अपने पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। OSSC LTR Teacher Recruitment 2025
० यहां पर आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
० इसके बाद पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर लेना होगा।
० अब आप अपना डॉक्यूमेंट फोटो सिग्नेचर को अपलोड करें।
० इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करे और सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
ओडिशा LTR शिक्षक भर्ती 2025: अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
प्रश्न 1: ओडिशा LTR शिक्षक भर्ती 2025 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र कब जारी होंगे?
उत्तर: परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र (Admit Card) परीक्षा की तिथि से 7-10 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
प्रश्न 2: ओडिशा LTR शिक्षक भर्ती 2025 परीक्षा का मोड क्या होगा?
उत्तर: परीक्षा ऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) या ऑफलाइन (पेन और पेपर आधारित) हो सकती है। यह जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में दी जाएगी।
More Recruitment Updates | Click Here |